Saturday, August 30, 2014

किसी को तकलीफ देना मेरी आदत नही--

किसी को तकलीफ
देना मेरी आदत नही--
बिन बुलाया मेहमान बनना मेरी आदत
नही---
मैं अपने गम में रहता हूँ नबाबों की तरह---
परायी ख़ुशी के पास
जाना मेरी आदत नही---
सबको हँसता ही देखना चाहता हूँ मै----
किसी को धोखे से
भी रुलाना मेरी आदत
नही---
बांटना चाहता हूँ तो बस प्यार और मोहब्बत----
यूँ नफरत फैलाना मेरी आदत नही----
ज़िदगी मिट जाये
किसी की खातिर गम
नही----
कोई बद्दुआ दे मरने की यूँ
जीना मेरी आदत नही----
सबसे दोस्त की हैसियत से बोल लेता हूँ-----
किसी का दिल दुखा दूँ मेरी आदत
नही----
दोस्ती होती है दिलों के चाहने पर----
जबरदस्ती दोस्ती करना मेरी आदत
नही----